Hindi Grammar G.K

Hindi Grammar G.K

(751) ध्वनि-मयी कर के गिरि-कंदरा,
कलित-कानन-केलि-निकुंज को।
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?

(A)छेकानुप्रास
(B)वृत्त्यनुप्रास
(C)लाटानुप्रास
(D)यमक
Answer-(B)

(752) उसी तपस्वी से लंबे थे, देवदार दो चार खड़े।
इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?

(A)अनुप्रास
(B)प्रतीप
(C)रूपक
(D)यमक
Answer-(B)

(753) उसी तपस्वी से लंबे थे, देवदार दो चार खड़े।
इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?

(A)अनुप्रास
(B)प्रतीप
(C)रूपक
(D)यमक
Answer-(B)

(754) हिन्दी भाषा का नामकरण कौन किया है ?

(A) ईरानियों
(B)भारत के मुसलमानों
(C)(A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)

(755) वर्तमान हिन्दी का प्रचलित रूप क्या है?

(A)अवधी
(B)खडी बोली
(C)ब्रजभाषा
(D)देवनागरी
Answer- (B)

(756) सर्वनाम के कितने भेद होते है?

(A)15
(B)11
(C)10
(D)18
Answer- (B)

(757)आजन्म शब्द ....का उदाहरण है-

(A) अव्ययीभाव
(B)तत्पुरुष
(C)द्वन्द्व
(D)द्विगु
Answer- (A)

(758)चक्रपाणि में कौन-सा समास है ?

(A)अव्ययीभाव
(B)बहुव्रीहि
(C)तत्पुरुष
(D)कर्मधारय
Answer- (B)

(759) मृगनयनी में कौन-सा समास है ?

(A)अव्ययीभाव
(B)बहुव्रीहि
(C)तत्पुरुष
(D)कर्मधारय
Answer- (D)

(760) उत्पत्ति के आधार पर शब्द के कितने भेद होते है ?

(A)2
(B)4
(C)6
(D)8
Answer- (B)